Dharmendra news today ब्रेकिंग न्यूज़, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन..

Dharmendra news today ब्रेकिंग न्यूज़, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन : 



बॉलीवुड के मशहूर : अभिनेता और “ही-मैन ऑफ बॉलीवुड” कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra Deol) का 24 नवम्बर 2025 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया।
मुंबई स्थित उनके घर पर सुबह अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्होंने अंतिम साँस ली !

बॉलीवुड के कैसे महान कलाकार धर्मेंद्र जी अपने जमाने के बेहतरीन कलाकार थे उनकी बहुत सारी फिल्में थी धर्मवीर शोले धर्मेंद्र धर्मेंद्र जी को सबसे बड़ी ख्याति शोले फिल्म से मिली वह जब ऑडिशन देने गए थे फिल्म के लिए तो डायरेक्टर ने उन्हें हॉकी का प्लेयर करके इनकार कर दिया था अमिताभ बच्चन जी के साथ उनकी बहुत ही गहरी दोस्ती थी धर्मेंद्र जी की दो शादियां हुई थी उनकी पहली पत्नी का देहांत हो गया था बाद में उन्होंने हेमा मालिनी जी से शादी की उनका जीवन काफी संघर्ष में था काफी कठिनाइयों में गुजरा था उनका बचपन लेकिन सारे हालातो का सामना करके उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक पहचान अलग बनाई लोग उन्हें बॉलीवुड में ही मन के नाम से जानते थे उनका व्यवहार काफी मिलनसार था सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र जी का अफेयर जानी-मानी अभिनेत्री मधुबाला के साथ था ! 


धर्मेंद्र बीते कुछ महीनों से सांस-सम्बंधी समस्या से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्हें Breach Candy Hospital में भर्ती किया गया था और 12 नवंबर को डिस्चार्ज किया गया था। लेकिन घर आने के बाद भी उनकी तबीयत सामान्य नहीं हो पाई ! 

● अंतिम संस्कार: बॉलीवुड सितारों की भारी भीड़ : 

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले के Pawan Hans Crematorium में किया गया।
बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सितारे —

● अमिताभ बच्चन
● शाहरुख खान
● सलमान खान
● आमिर खान
● अक्षय कुमार
● अजय देवगन
● रनवीर सिंह
● दीपिका पादुकोण

सबने पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र के जाने से “भारतीय सिनेमा का एक युग समाप्त हो गया ! 

धर्मेंद्र: 300+ फिल्मों का अद्भुत सफर 

धर्मेंद्र ने 1960 में अपनी पहली फिल्म “Dil Bhi Tera Hum Bhi Tere” से करियर शुरू किया था।
60 साल से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने ! 

● 300 से अधिक हिट फिल्में 

● एक्शन, रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी — हर जॉनर में सफलता ! 

●‘शोले’ में वीरू की भूमिका आज भी यादगार
● ‘Phool Aur Patthar’ के बाद मिला ही-मैन का टैग
● 2012 में Padma Bhushan से सम्मानित

धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की एक भावनात्मक धरोहर थे !

 धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म "Ikkis"

धर्मेंद्र की आखिरी स्क्रीन अपीयरेंस आगामी फिल्म Ikkis में देखने को मिलेगी अब यह फिल्म उनके फैंस के लिए और भी खास हो गई है ! 


 बॉलीवुड और फैंस की प्रतिक्रियाएँ 

सोशल मीडिया पर लाखों संदेशों के साथ फैंस ने अपने चहेते स्टार को अलविदा कहा।
Hema Malini, Sunny Deol और Bobby Deol बेहद भावुक दिखाई दिए ! 

अमिताभ बच्चन ने लिखा:

धर्मेंद्र सिर्फ सह-कलाकार नहीं, मेरे दिल के बहुत करीब थे ! 

धर्मेंद्र क्यों थे एक ‘लिविंग लेजेंड’?

उनका अंदाज — देसी, दमदार और दिल को छू लेने वाला
● रोमांटिक हीरो, एक्शन किंग और कॉमेडी टाइमिंग — हर रूप में परफेक्ट ! 

● आलम यह था कि वे 70s–80s में भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते थे ! 

● उनकी हिट फिल्में —

  ● शोले
  ● सीता और गीता
  ● धरम वीर
  ● पत्थर और फूल
  ● दोस्त
  ● चुपके चुपके

धर्मेंद्र की मुस्कान, संवाद, और उनका सरल स्वभाव — सबने उन्हें करोड़ों दिलों में हमेशा के लिए जगा दिया है ! 

 धर्मेंद्र जी की फिल्मों के जो गाने होते थे वह हमेशा दिल को छू जाने वाले थे अपने को स्टार के साथ भी उनका व्यवहार मिलनसार होता था वह अपने जूनियर को आर्टिस्ट को हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते थे उनके साथ काम करने वाले जितने भी कलाकार थे धर्मेंद्र जी का बहुत ही सम्मान करते थे उनकी गहरी दोस्ती दिलीप कुमार के साथ भी थी अमिताभ बच्चन के भी साथ थी शाहरुख खान जी के भी साथ थी सलमान खान के भी खास थे धर्मेंद्र जी का देहांत पूरा बॉलीवुड सदमे में है बॉलीवुड के लगभग सभी कलाकार उनकी आत्मा की शांति के लिए ट्विटर पर फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं ! 

धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड को यादगार फिल्में दीं, बल्कि लोगों के लिए प्रेरणा भी बने उनकी मुस्कान, आवाज़ और अभिनय हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगा ! 


दोस्तो मैं आशा करूंगा कि आप सभी इस घटना से बहुत ही दुखी हुए होंगे लेकिन मेरे इस दी गई जानकारी से प्रभावित हुए होंगे ! 


    धन्यवाद.... 

0/Post a Comment/Comments